CRIME BREAKING : सर्राफा कारोबारी और बेटी के घर में मिली लहूलुहान लाश, डबल मर्डर से सनसनी
CRIME BREAKING :उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो हत्याओं के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सर्राफा कारोबारी पिता और बेटी की लाश लहूलुहान हालत में घर में मिली है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
CRIME BREAKING :घटना अमरोहा कोतवाली इलाके के कटरा मोहल्ले की हैं जहां सर्राफा बाजार भी मौजूद है. अमरोहा के मशहूर सर्राफा कारोबारी योगेश और उनकी बेटी की खून से लथपथ लाश घर के कमरे में मिली है.
CRIME BREAKING :इस डबल मर्डर को लेकर एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि अमरोहा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पिता और बेटी की लाश घर में मिली है. मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
CRIME BREAKING :उन्होंने कहा, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और शीघ्र ही पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी. हत्या के बाद घर को लोगों से पूछताछ की जा रही है और एक महिला संदिग्ध पायी गई है जो यहां से गायब है. महिला का कारोबारी के घर में काफी आना जाना था. उसके बारे में अभी घर वालों ने कई चीज बताई है.
Read more: https://newsplus21.com/crime-b....reaking-bloody-dead-